हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। मौसम में बदलाव के साथ वायरल ने पैर पसार लिए हैं। वायरल बुखार बेकाबू होने लगा है। बेकाबू बुखार शहर से गांव तक फैल रहा है। जिस कारण इन दिनों सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन है और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग झोलाछाप के यहां इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। बड़ी बात है कि वायरल में डेंगू जैसे लक्षण मिल रहे हैं और भर्ती करने की आवश्यकता पड़ रही है।
जिले में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। शुक्रवार को सीएचसी की ओपीडी में करीब 60 फीसदी मरीज वायरल से संबंधित मिले। इनमें से दस प्रतिशत लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी। स्थिति यह है कि जिला अस्पताल और सीएचसी के अधिकतर वार्ड फुल हैं और लोगों को रेफर करने की जरूरत भी पड़ रही है।
जबकि देहात क्षेत्र में इलाज के लिए लोगों को झोलाछाप का सहारा लेना पड़ रहा है। गढ़ क्षेत्र में भी वायरल बुखार का काफी प्रकोप देखने को मिल रहा है। परिवार के कई सदस्य वायरल से पीड़ित हैं और उन्हें ड्रिप लगाए जाने की आवश्यकता पड़ रही है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की उचित व्यवस्था है। मरीज इन अस्पतालों में आकर परामर्श ले सकते हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर उन्हें भर्ती कर निशुल्क जांच और उपचार की सुविधा दी जाएगी।