जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी पड़ोसी युवक ने महिला को घर में अकेला देख दुष्कर्म किया। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।
महिला ने बताया कि उसका पति बाहर रहता है, वह घर पर अकेली रहती है। गांव निवासी युवक उस पर गंदी नजर रखता है, और खेत पर आते-जाते समय गंदी हरकतें करता है। 25 अगस्त की रात वह घर पर अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर युवक घर में घुस आया, बुरी नीयत से उसके कमरे में पहुंच गया और दुष्कर्म किया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 76, 333, 131, 352 और 351 (2) के तहत केस दर्ज किया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।