हापुड़। जंगली जानवरों के आतंक को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण कुमार ने बृहस्पतिवार को सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें गढ़ क्षेत्र के वासियों को तेंदुए की दहशत से राहत दिलाने के आदेश दिए गए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में जंगली जानवरों के आतंक को रोकने के लिए सरकार ने कदम उठाया है। सरकार भेड़िये और तेंदुओं के हमलों को लेकर गंभीर है। स्वयं मुख्यमंत्री पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
अरुण कुमार ने कहा कि भेड़ियों और तेंदुओं के हमलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद संवेदनशील है। जिन जिलों में यह समस्या है। वहां के डीएम सहित वन विभाग के अधिकारियों को साफ और स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं। इनमें हर हालत में वन्य जीव के हमलों को रोककर आमजन को राहत देनी है। इसमें वन्य जीवों को भी सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी लगातार वन्य जीवों को पकड़ने में लगे हुए हैं। हाल ही में बिजनौर में करीब 20 से ज्यादा तेंदुए पकड़े भी गए हैं। बहराइच में भी सरकार भेड़ियों के आतंक को रोकने में जुटी है। मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में तेंदुओं और भेड़ियों का आतंक है। वहां के वासी जब भी घर से बाहर निकलें तो अपने हाथों में लाठी लेकर निकलें। इससे आत्मसुरक्षा भी कर पाएंगे। ऐसे लोगों पर जानवर कम ही हमला करते हैं।
इस दौरान मंत्री ने गेस्ट हाउस में एडीएम संदीप कुमार के साथ पौधारोपण भी किया। उन्होंने यहां पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।