जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर सिंभावली क्षेत्र में नहर पटरी के पास रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से ट्रेन यातायात प्रभावित हो गया। जिससे दिल्ली-लखनऊ रूट पर आने जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। आवागमन बाधित होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। 15 मिनट की मशक्कत के बाद पेड़ ट्रैक से हटवाया जा सका। लेकिन सद्भावना एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आने से ट्रेन करीब तीन घंटे खड़ी रही। इस दौरान अन्य ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा।
बृहस्पतिवार की रात करीब सवा तीन बजे नहर पटरी किनारे जंगल में खड़ा पुराना पेड़ अचानक रेलवे लाइन पर गिर गया। जिससे दिल्ली लखनऊ रूट पर आ रहीं कई रेलगाड़ियों का संचालन बाधित हो गया। ट्रैक पर पेड़ गिरने से दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस के चालक को रेल रोकनी पड़ी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लोको पायलट ने सूचना गढ़ स्टेशन को दी। घटना की जानकारी मिलने पर स्टेशन प्रबंधन और आरपीएफ में हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति ने तुरंत ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी और मौके पर पहुंच गए।
अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद पेड़ को हटवाया। लेकिन इस दौरान सद्भावना एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी गड़बडी हो गई। जिसके कारण ट्रेन को रवाना नहीं किया जा सका। इस बीच दिल्ली की तरफ जा रहीं ट्रेनों को गढ़, ब्रजघाट, काकाठेर, गजरौला और अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ा। जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी हुई। रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर सद्भावना एक्सप्रेस में मौजूद यात्री भी भयभीत रहे।
स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति सिंह- ने बताया की सूखा हुआ पेड़ रेलवे लाइन पर गिरने से लाइन ब्लॉक हो गई थी। पेड़ हटवाने के बाद भी सद्भावना एक्सप्रेस को तकनीकी खराबी के कारण रोकना पड़ा। जिसे करीब तीन घंटे बाद रवाना किया गया। वहीं पेड़ हटवाकर लाइन को क्लियर करा दिया गया है। रेल मार्ग पर यातायात सुचारू है।