हापुड़ के देहात अंचल में बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं में थोड़ा सुधार हुआ। 80 सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) अपने केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन 46 पर ताला जड़ा रहा। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो गई। अधिकारियों ने समस्त सीएचओ की ऑनलाइन हाजिरी ली। उपस्थिति को लेकर सीएमओ द्वारा दिया समय भी अब समाप्त हो चुका है।
जिले में 126 आरोग्य मंदिर हैं, जिन पर देहात अंचल के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की जिम्मेदारी है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से इन केंद्रों के ताले नहीं खुले थे। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर हड़ताल पर थे। ऐसे में जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गईं है। जिस कारण उनका वेतन भी रोक दिया गया।
सीएमओ द्वारा समस्त सीएचओ को उपस्थित होकर ऑनलाइन हाजिरी देने का पत्र भी जारी किया था। जिस पर मंगलवार को 11 सीएचओ ही केंद्र पर पहुंचे थे। हालांकि बुधवार को 80 सीएचओ अपने अपने केंद्रों पर पहुंचे, उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं भी दीं। जिससे देहात के स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार शुरू हुआ। सुबह के समय एसीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा ने सभी सीएचओ की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करायी।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की आरोग्य मंदिरों पर नियुक्त सीएचओ को ऑनलाइन हाजिरी लगाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के आदेश दिए गए हैं।