हापुड़ /पिलखुवा में एचपीडीए से बिना मानचित्र स्वीकृति के उक्त भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को दो निर्माणाधीन व्यवसायिक भवनों को सील किया।
एचपीडीए के सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि विभोर कुमार के धौलाना मार्ग पर गांव खेड़ा सब्जी मंडी के पास 85 वर्ग मीटर और नीरज कुमार के हाईवे किनारे एलिवेटेड के नीचे पिलर संख्या 9 के सामने 80 वर्ग मीटर में बन रहे व्यवसायिक भवनों को सील किया गया। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें। टीम में प्रभारी प्रवर्तन भवान सिंह बिष्ट, सहायक अभियंता सुभाष चंद दूबे, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर, जितेंद्र नाथ दूबे आदि थे।