हापुड़। विभिन्न देशों में जानलेवा हो रहे मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मरीज में संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कर आइसोलेट करने के लिए कहा गया है। अस्पतालों में कोरोना से निपटने जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, चिकित्सकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।इसी के तहत अलर्ट जारी किया गया है।
मंकीपॉक्स (Monkeypox) को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि मंकी पॉक्स एक वायरल संक्रमण है, जो एक रोगी से दूसरे में फैलता है। मरीज में संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कर उसे आइसोलेट किया जाएगा। विभिन्न देशों में मंकी पॉक्स के मरीज मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में भी इसके संक्रमण की आशंका जताई है। इसके तहत सभी एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग मंकीपॉक्स को लेकर खास एहतियात बरत रहा है। मरीज में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखने पर उसके नमूने एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजे जाएंगे, जहां से उन्हें दिल्ली या लखनऊ भेजकर जांच कराई जाएगी। अगर किसी मरीज में मंकी पॉक्स की पुष्टि होती है तो उसे अलग से वार्ड बनाकर उसमें रखवाया जाएगा। संदिग्ध मरीजों के बारे में तुरंत प्रदेश मुख्यालय पर बनी राज्य सर्विलांस इकाई को सूचित किया जाएगा।
अगर किसी में मंकी पॉक्स की पुष्टि होती है तो कोविड की तर्ज पर अन्य गतिविधियां चलाई जाएंगी। रोगी के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर उसे जिला व राज्य स्तरीय सर्विलांस इकाइयों को उपलब्ध कराई जाएगी।