जनपद हापुड़ के पिलखुवा में हाईवे-9 पर रात को सफर आसान बनेगा। 19 लाख की लागत से हाईवे-9 पर स्ट्रीट लाइट लगेंगी। एनएचएआई ने हाईवे-9 पर 128 स्ट्रीट लाइट और रंगाई का काम शुरू कराया है। डासना से हापुड़ बाईपास तक हाईवे-9 की देखभाल, साफ-सफाई, मरम्मत आदि के कार्यों की जिम्मेदारी एनएचएआई की कार्यदायी संस्था एप्को चेतक की है।
एप्को चेतक कंपनी के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने बताया कि हाईवे-9 पर कई लाइट खराब हो गई थीं। डासना से हापुड़ बाईपास तक 128 नई स्ट्रीट लाइट लगाई है। वहीं, डिवाइडर और हाईवे पर पट्टी खीचने का काम कराया है। अब मुसाफिरों और चालकों को रात के समय हाईवे पर सफर करने में दिक्कत नहीं होगी। हाईवे-9 पर रात का सफर आसान होगा।