जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी नसीमा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। जिसमे कमेटी के रुपये मांगने पर महिला की पिटाई का मामला सामने आया है।
महिला ने बताया कि उसने मोहल्ला निवासी व्यक्ति के पास कमेटी डाली हुई थी। जिसके रुपये पड़ोसी युवक ने ले लिए। पीड़िता का कहना है कि अब जरूरत पड़ने पर उसने आरोपी से रुपये मांगे, तो युवक ने उसके साथ अभद्रता की, जबकि उसके परिवार की महिलाओं ने घर पर पथराव कर दिया। पीड़िता ने आरोपी पक्ष के लोगों को नामजद कर कार्यवाही की मांग की है। सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।