हापुड़ में एचपीडीए द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने गांव जरोठी रोड पर चल रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया है। अधिकारियों की कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण के सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि टीम ने जरोठी रोड पर अजय चौधरी, वेदपाल सिंह, चमन सिंह द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे अवैध भू- उपविभाजन / प्लॉट का ध्वस्तीकरण किया है। सचिव ने बताया कि अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी गई है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें। अन्यथा, प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता वीरेश कुमार राणा आदि मौजूद थे।