हापुड़ में दिल्ली रोड बिजलीघर प्रथम से जुड़े फीडर नंबर चार पर बिजनेस प्लान के अंतर्गत जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण छह घंटे तक इससे जुड़े मोहल्लों की बिजली ठप रहेगी।
अवर अभियंता सत्यम ने बताया कि फीडर पर कार्य चलने के कारण सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण मोहल्ला राजीव विहार, लज्जापुरी, चमरी, अपनाघर कॉलोनी, अर्जुन नगर की व इससे जुड़े मोहल्लों की बिजली छह घंटे तक गुल रहेगी।
जर्जर लाइनों की बदली से भविष्य में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी। वहीं, हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्य रविवार में होने चाहिए।