हापुड़ में नगर पालिका क्षेत्र में आबादी के बीच चल रही अवैध डेयरियां लोगों की परेशानी का सबब बन रही है। नगर पालिका द्वारा कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। मोहल्ला केशवनगर में डेयरियों के कारण रास्तों पर गंदगी फैली रहती है। शिकायत के बाद भी समाधान न होने से लोगों में लोगों में रोष है।
नगर पालिका द्वारा करीब छह माह पूर्व स्वर्ग आश्रम रोड स्थित मोहल्ला राजनगर व केशव नगर में आबादी के बीच चल रही अवैध डेयरियों को बंद कराया गया था। मोहल्लेवासियों का आरोप के ही कुछ दिन बाद डेयरी संचालकों ने दोबारा से डेयरियों का संचालन शुरू कर दिया।
पशुओं के कारण रास्तों पर गंदगी फैली रहती है। नालियों में गोबर को बहाया जा रहा है, नालियां गोबर से चौक हो गई हैं। दुर्गंध से लोग परेशान है। जब मोहल्लेवासी डेयरी संचालकों से इसकी शिकायत करते हैं तो वह अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारु हो जाते हैं।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि डेयरी संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं और एक सप्ताह के अंदर आबादी के बीच से डेयरी हटाने की चेतावनी दी गई है। अगर डेयरी नही हटती है तो नगर पालिका द्वारा कार्यवाही की जाएगी।