हापुड़ में मेरठ मार्ग पर चल रहा चौड़ीकरण का कार्य वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रहा है। सड़क पर चल रहे चौड़ीकरण कार्य के कारण दिनभर धूल उड़ती रहती है। लोगों का निकलना दूभर हो गया है। वाहन चालकों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और आंखों पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
मेरठ रोड पर पेड़ों को काटने की अनुमति मिलने के बाद चौड़ीकरण का कार्य दो सप्ताह पूर्व शुरू हुआ था। सड़क के दोनों तरफ जेसीबी से खोदाई का कार्य किया जा रहा है। जगह-जगह पत्थर और कंकरीट डाला जा रहा है। जिसके कारण दिनभर धूल उड़ती रहती है। सड़क पर कंकरीट फैलने के कारण दो पहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं धूल उड़ने के कारण दृश्यता काफी कम हो रही है। सांस लेने में भी वाहन चालकों को दिक्कत हो रही हैं।
शहर के लोगों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है। लोगों ने उड़ती धूल के कारण सुबह-शाम निकलना कम कर दिया है। धीमी गति से कार्य होने के कारण वाहनों की कतार लगी रहती है। कई बार जाम की स्थिति बन जाती है, जिसके कारण वाहन चालक परेशान रहते हैं। स्थानीय लोगों ने मामले में कई बार शिकायत भी की है लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा अभी भी कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। लोगो ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि पानी का छिडकाव कराया जा रहा है, ताकि धूल न उड़े। जल्द ही काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।