हापुड़ में परिवहन निगम यात्रियों का सफर आरामदायक बनाने के लिए रोडवेज बसों की संख्या तो बढ़ा रहा है। लेकिन चालक व परिचालक की संख्या घट रही है, जिससे बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है।
पिछले एक वर्ष के अंदर डिपो में 30 से अधिक नई रोडवेज बसें शामिल हुई हैं। जबकि 50 से अधिक चालक व परिचालक नौकरी छोड़कर चले गए हैं या लापरवाही बरतने पर उनकी संविदा समाप्त कर दी गई है। हापुड़ रोडवेज डिपो में निगम के मात्र 13 चालक व 198 संविदा चालक तैनात हैं। जबकि निगम के परिचालकों की संख्या 12 व संविदा परिचालक 205 हैं। वर्तमान में डिपो में करीब 20 चालक व 40 परिचालकों की आवश्यकता है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि रोडवेज बसों में चालक-परिचालकों की कमी को देखते हुए खाली पदों को जल्दी ही भरने की कवायद शुरू कर दी गई है, डिपो में संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पिछले एक माह में छह नए चालक भर्ती किए गए हैं। जल्द ही संविदा परिचालकों की भर्ती की जाएगी।