हापुड़ जिले मे बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है, रविवार को आरोग्य मेलों में मरीजों की भरमार रही। लेकिन स्टाफ सोता रहा, चिकित्सकों की गैरहाजिरी में फार्मासिस्टों ने उपचार दिया। त्वचा, आंख संक्रमण, पेट और हड्डी दर्द के मरीज भी उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे।
मरीजों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर रविवार को जिले में पीएचसी आरोग्य स्वास्थ मेला आयोजित किया जाता है। रविवार को जिलेभर में लगे आरोग्य मेलों में 2800 से अधिक मरीज पहुंचे। मरीजों की लंबी कतार लगी रही। इनमें आधे से ज्यादा बुखार के मरीज रहे। मोती कॉलोनी स्थित पीएचसी में पिछले कई महीने से चिकित्सक नहीं है। ऐसे में खानापूर्ति के लिए यहां फार्मासिस्ट ही उपचार करते हैं। रविवार को मरीजों की भीड़ लगी थी, लेकिन यहां बैठा स्टाफ नींद निकाल रहा था।
ऐसे में बुखार से तपते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जो महज आरोग्य मेले में उपचार के नाम पर खानापूर्ति है। अन्य आरोग्य मेलों में भी सिर्फ एक एक एमबीबीएस चिकित्सक ही मौजूद रहे। जांच की व्यवस्था रही, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं पहुंचे। जिस कारण मरीजों को सिर्फ दवाएं लेकर वापस लौटना पड़ा। आरोग्य मेलों में रविवार को बुखार के साथ साथ त्वचा रोग, पेट संक्रमण, हड्डी का दर्द, सर्वाइकल जैसी समस्याएं लेकर मरीज पहुंचे।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिन केंद्रों पर चिकित्सक नहीं हैं, उन पर व्यवस्था कराई जा रही है। मेले में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। बुखार के मामले बढ़े हैं, गांवों में भी शिविर लगाए जा रहे हैं।