हापुड़ जिला स्टेडियम के निर्माण के साथ अब एक और ग्रामीण स्टेडियम की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए प्रशासन ने धौलाना में मुख्य मार्ग के किनारे पांच एकड़ भूमि चिह्नित की है। शासन ने इसके लिए पहले ही पांच करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही पूरी होने के बाद सभी स्टेडियम का निर्माण शुरू हो जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने स्टेडियम बनाने के निर्देश दिए हैं। शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी फिट रहने में खेलों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। बच्चे एवं युवा अपनी रुचि के अनुसार खेल सकें। इसके लिए सबसे बुनियादी जरूरत होती है। सरकार का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारना है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
धौलाना में स्टेडियम का निर्माण पांच करोड़ से होगी। इसमें खिलाडियों के लिए इस प्रकार की सुविधाएं होंगी। जिला युवा कल्याण विभाग स्टेडियम में खेल से संबंधित कार्यक्रम करेगा। इसके लिए बड़ा हॉल होगा। स्टेडियम में 400 मीटर का ट्रैक बनाया जाएगा लॉलीबॉल के लिए इनडोर कोर्ट भी बनेगा। फुटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती आदि खेलों की प्रैक्टिस कर सकेंगे। इसके अलावा ओपन जिम की भी यहां व्यवस्था होगी। भविष्य में हॉस्टल की सुविधा को देखते हुए भी निर्माण कराया जा रहा है।
प्रभारी जिला युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल ऋषि कुमार- ने बताया की जिलाधिकारी ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। भूमि मिलने के बाद एनओसी का इंतजार है। एनओसी मिलते ही स्टेडियम का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।