खड़े ट्रक में राशन का चावल भरा होने की आशंका में मारा छापा, 3.37 लाख का लगाया जुर्माना
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नायब तहसीलदार ने सोमवार की रात स्याना रोड स्थित एक दुकान के बाहर खड़े ट्रक में राशन भरा होने की आशंका में छापा मारा। जांच की गई तो चावल राशन का ही था, लेकिन अधिकारी जांच में पुष्टी नहीं कर सके।
जिले में राशन का चावल और गेहूं धड़ल्ले से बेचा जा रहा है, लाइसेंस की आड़ में भंडारण संचालक भारी मात्रा में स्टॉक करते है। लेकिन कार्यवाही के डर से उनके बोरे बदल लिए जाते हैं, ताकि अधिकारी कार्यवाही करने के दौरान असमंजस में पड़ जाएं। स्याना रोड स्थित अनिल एंड ब्रदर्स को गोदाम पर भी छापा मारा गया।
सोमवार की रात एसडीएम ने नायब तहसीलदार पवन कुमार को जांच के लिए भेज दिया। जहां जांच की गई तो गोदाम के बाहर खड़े ट्रक में चावल बरामद हुआ, लेकिन मंडी शुल्क की रसीद नहीं मिली।
जिसके बाद मंगलवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कमलेश सिंह, मंडी निरीक्षक प्रभाष कुमार और एसएमआई संजय कुमार ने जांच की, जिसमें अलग-अलग चार गोदामों में 664 क्विंटल चावल बरामद हुआ।
अधिकारियों ने जांच की तो वहां पर कोई सरकारी बोरे में सील पैक चावल और गेहूं नहीं मिला। लेकिन मंडी निरीक्षक ने मंडी शुल्क की रसीद का मिलान स्टॉक रजिस्टर से किया तो वहां खामी देखने को मिली। इस दौरान अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर, सीआर की जांच की, वहां पर भी मिलान नहीं हो पाया। अधिकारियों ने मंडी शुल्क चोरी में गोदाम संचालक पर 3.37 लाख का जुर्माना लगाया।
मंडी सचिव-निलिमा गौतम ने बताया कि व्यापारी के यहां से 664 क्विंटल चावल, 75 क्विंटल गेहूं, 15 क्विंटल मक्का, साढ़े तीन क्विंटल सरसों बरामद हुई हैं। जिस पर 3 लाख सात हजार 730 रुपये शमन शुल्क और 30 हजार 773 रुपये का मंडी शुल्क वसूला गया है।