जनपद हापुड़ में 16 सितंबर को बार का चुनाव होना है। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें सभी नामांकन सही पाए गए। वहीं चुनाव को लेकर प्रत्याशी वोट मांगने में जुट गए हैं।
बुधवार को बार चुनाव में विभिन्न पदों पर किए गए प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की गई। चुनाव अधिकारी अताउल रहमान खान व सहायक चुनाव अधिकारी इंतजार अली ने बताया कि कार्यकारिणी के कुल 21 पदों के लिए 36 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए गए थे।
मंगलवार को हुई जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए थे। जिसके बाद बुधवार को नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतेश्वर दयाल त्यागी, सहसचिव प्रशासन पद के प्रत्याशी गुलाब सिंह व मनोज कुमार त्यागी तथा कनिष्ठ सदस्य पद के प्रत्याशी आकाश त्यागी ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए है।
नामांकन पत्रों के बाद प्रत्याशी जीत के लिए अधिवक्ताओं से जनसंपर्क करने में जुट गए हैं।
ये प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित चुनाव अधिकारी अताउल रहमान ने कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने वाले प्रत्याशियों की घोषणा की।
जिसमें कनिष्ठ उपाध्यक्ष के 2 पद पर किरन देवी व रामआवतार तोमर तथा वरिष्ठ सदस्य पद पर भूषण प्रशांत, दिनेश कुमार प्रथम, जगदीश प्रसाद शर्मा, लाल सिंह आगौर आदि शामिल है।