हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोती कॉलोनी में चल रहे सभासद के क्लीनिक को सील कर दिया है। इसका पंजीकरण नहीं था, संचालक को नोटिस भी जारी किया है। साथ ही भगवानपुरी में बृहस्पतिवार को छापा मारा, दो घंटे तक क्लीनिक को टीम तलाशती रही जो नहीं मिल सका। वहीं, सात अन्य क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिया गया है।
जनपद में धड़ल्ले से बिना पंजीकरण के क्लीनिक चल रहे हैं। मानकों को ताक पर रखकर बिना पंजीकरण के चलाए जाने वाले क्लीनिक संचालको के हौसले बुलंद है। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि मोती कॉलोनी में सभासद मुशीर का क्लीनिक बिना पंजीकरण चल रहा है। शिकायत का संज्ञान लेकर टीम को मौके पर भेजा गया, मौके पर क्लीनिक खुला मिला। रिकॉर्ड देखने पर इसका कोई पंजीकरण नहीं मिला। टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया। कार्यवाही के दौरान टीम पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन राहत नहीं मिल सकी। क्लीनिक के संचालक को नोटिस भी दिया गया है।
बता दें कि इस इलाके में बड़ी संख्या में बिना पंजीकरण के क्लीनिक चल रहे हैं। इसके साथ ही भगवानपुरी में भी अवैध क्लीनिक चलाए जाने की शिकायत मिली। टीम ने दो घंटे तक उसकी तलाश की, शिकायत में जिस स्थान पर क्लीनिक बताया गया था वहां किराना की दुकान मिली। तीन महीने पहले भी टीम ने यहां जयभगवान के नाम से चल रहे क्लीनिक को सील किया था। इसके अलावा टीम ने सात क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिया है। जिन अस्पतालों के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं हो सका है, उन्हें भी चेतावनी जारी की गई है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिले में बिना पंजीकरण क्लीनिक नहीं चलने दिए जाएंगे। मोती कॉलोनी में सभासद के क्लीनिक को सील किया गया है। इसके साथ ही भगवानपुरी में भी शिकायत पर छापा मारा गया। भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी।