हापुड़। कंपकंपाती सर्दी और शीतलहर के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर हापुड़ की बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों का अवकाश घोषित किया है।
कक्षा एक से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों का 28 व 29 दिसंबर को अवकाश रहेगा। बीते दिनों से जिले में कंपकंपाती सर्दी पड़ रही है। सुबह उठकर स्कूल तक जाने में बच्चों की कंपकंपी छूट रही हैं। जनपद के परिषदीय, सहायता प्राप्त, राजकीय और सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों यह आदेश लागू होता है।
इस दौरान स्कूल का स्टाफ व शिक्षक कार्यों का निष्पादन करेगा। लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। जनपद हापुड़ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास बना हुआ है। ऐसे में कंपकंपाती सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने यह फैसला लिया है।