हापुड़। सभी गांवों को बसों से जोड़ने के लिए योजना चला रही है। परिवहन निगम इस योजना को पंख लगा रहा है। जिले के देहात क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का सफर आसान बनाने के लिए ग्रामीण रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा।
कई गांव अभी तक ऐसे हैं जहां बस नहीं पहुंच रही थी, लेकिन अब सरकार के प्रयासों से तमाम गांवों में बसे पहुंचने लगी हैं। जिससे लोगों को आवागमन में काफी राहत मिल रही है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि हापुड़ रोडवेज डिपो द्वारा सर्दियों से हापुड़-पिलखुवा- फगौता, हापुड़- बागड़पुर-अयादनगर, हापुड़-बाबूगढ़- अल्लीपुर मार्ग पर बसों का संचालन करने के लिए अधिकारियों द्वारा सर्वे किया गया था। इसके अलावा हापुड़- सूदना-मलकपुर, हापुड़-बझैड़ा कलां- सपनावत मार्ग पर भी रोडवेज बसों के संचालन का निर्णय लिया गया था लेकिन रास्ते संकरे होने के कारण बसों का संचालन नहीं हो पाया। अब दोबारा से सर्वे शुरू किया है।