हापुड़ जिले में सात साल बाद सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी है। मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में तीनों एसडीएम, तहसीलदारों और निबंधन कार्यालय के अधिकारियों की बैठक हुई है। इसमें कुछ स्थानों के दाम बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव में संशोधन के निर्देश दिए गए हैं। अब दो सितंबर को पुनः डीएम प्रेरणा शर्मा कुछ स्थानों के सर्किल रेट बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर सकती हैं।
वर्ष 2017 में अंतिम बार सर्किल रेट तय हुए थे, अब सात साल बाद फिर इनमें बढ़ोतरी होगी। सर्किल रेट बढ़ाने के लिए दो सितंबर को बैठक होगी।
सर्वे में पहली बार नव विकसित कॉलोनियों, सड़कों को शामिल करने की तैयारी है।
जिला मुख्यालय पर डीएम की अध्यक्षता में एआईजी स्टाम्प सहित तीनों तहसीलों के अधिकारियों को बुलाया गया था। किस-किस स्थान के सर्किल रेट बढ़ाए जाने हैं, इसको लेकर लंबी चर्चा हुई। सर्किल रेट बढ़ने से उद्यमी प्रभावित न हों, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे और जिन स्थानों पर भूमि का अधिग्रहण होना है, उन स्थानों को इससे अलग रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में डीएम ने एडीएम संदीप कुमार को पुनः कुछ प्रस्तावों में संशोधन कर फाइल को उनके समक्ष रखने के निर्देश दिए। प्रशासन जिले में जिन स्थानों के सर्किल रेट बढ़ाएगा, उनमें 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, यह बढ़ोतरी चिह्नित क्षेत्रों में ही की जाएगी। इंवेस्टर्स समिट का भी इसमें विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।