किसान के खेत में पाइप लाइन डालने पर दी आत्मदाह की चेतावनी
जनपद हापुड़ में जल निगम बुलंदशहर द्वारा रामपुर रोड पर एचटीपी प्लांट पर सीवरेज की पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है।
इसका महेश गढ़ी निवासी एक बुजुर्ग किसान विरोध कर रहा है। किसान पेट्रोल लेकर खेत पर पहुंचा। उसने पाइप लाइन डालने पर आत्मदाह की चेतावनी दी।
किसान ने आरोप लगाया हैं कि जल निगम द्वारा उनके खेत में पाइप लाइन लगाई जा रही है। सोमवार को किसान आत्मदाह के लिए पेट्रोल लेकर पहुंचा। किसान ने आत्मदाह की चेतावनी देते हुए पाइप लाइन डालने का कार्य रूकवा दिया।
जल निगम बुलंदशहर का रामपुर रोड पर एचटीपी प्लांट है। प्लांट पर गंदगी आने और जाने के लिए दो पाइप लाइन है। एक पाइप लाइन को करीब डेढ़ साल पहले डाल दिया गया था। जबकि दूसरी पाइप लाइन को रामपुर रोड पर नाला और सड़क के बीच डाला जा रहा है।
जिसका शिवगढ़ी निवासी किसान मुंशीलाल विरोध कर रहे है। किसान का आरोप है कि जल निगम द्वारा उनके खसरा संख्या में असवैधानिक तरीके से सड़क बनाकर सीवर लाइन के पाइप लगाए जा रहे है। किसान सोमवार को पेट्रोल लेकर खेत पर पहुंचा। उसने पाइप लाइन डालने पर आत्मदाह की चेतावनी दी।
इसपर जल निगम के अधिकारियों ने फिलहाल पाइप लाइन डालने का कार्य रोक दिया है। जल निगम बुलंदशहर के सहायक अभियंता आर के गोविल ने बताया कि खेत स्वामी इसका विरोध नहीं कर रहा है।