जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद की बृहस्पतिवार को बोर्ड बैठक होगी। पालिका की बोर्ड बैठक में शहर में होने वाले कार्यों को लेकर चर्चा होंगी। बैठक में हंगामा होने की प्रबल संभावना है।
अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 29 अगस्त दोपहर 12 बजे पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष विभु बंसल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन होगा। जिसमें शहर की साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को बेहतर करने के साथ गौशाला में गायों के हरा चारा, भूसा एवं चोकर की व्यवस्था, पंचवर्षीय कर निर्धारण, विकास संबंधी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।