हापुड़ में समाना बिजलीघर पर शराब पीने का वीडियो वायरल होने के मामले में निगम के टीजी-2 को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही संविदाकर्मी की सेवा भी समाप्त कर दी है। अवर अभियंताओं को बिजलीघरों की निगरानी के कड़े आदेश दिए हैं।
ऊर्जा निगम में आए दिन नए कारनामे सामने आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर समाना बिजलीघर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें निगम का टीजी-2 मुकेश कुमार और संविदा कर्मी मनोज सिसौदिया भी दिख रहे थे। जिसमें संविदा कर्मी लोगों के साथ बीयर पीकर मस्ती कर रहे थे। वायरल वीडियो में कर्मी बीयर को हाथ में लेकर दिखा रहे थे। बिजलीघर पर शराब के सेवन से निगम की छवि धूमिल हो रही है।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने वीडियो का संज्ञान लिया। जिस पर टीजी-2 मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही संविदा कर्मी मनोज सिसौदिया को बर्खास्त कर दिया है। इस तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की बिजलीघरों पर इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं होगा। टीजीटू को निलंबित कर दिया गया है। संविदा कर्मी को भी बर्खास्त कर दिया है। अवर अभियंता और एसडीओ को कड़े निर्देश दिए हैं।