हापुड़ क्षेत्र के ब्रजघाट गंगानगरी में करीब 2.53 करोड़ रुपये से दो मुख्य मार्गों के सुदृढीकरण का कार्य कराया जाएगा। जिससे हजारों लोगों को जर्जर रास्तों से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ब्रजघाट में पलवाड़ा रोड स्थित एसटीपी से रामलीला ग्राउंड तक 1.52 करोड़ और गढ़ में स्थित रविदास चौक से स्याना रोड तिराहे तक 1.1 करोड़ से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। जर्जर सड़कों के कारण प्रतिदिन लोगों को परेशान होना पड़ता है। कई बार लोगों ने एचपीडीए के अधिकारियों को शिकायती-पत्र भी सौंपे थे। जिसके बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। अब लोगों को जर्जर सड़कों से छुटकारा मिलेगा। हजारों लोगों को राहत मिलेगी। इसके लिए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एचपीडीए के सचिव सीपी त्रिपाठी का कहना है कि दोनों मार्गों के निर्माण के लिए टेंडर निकाल दिया गया है। प्रक्रिया पूरी होते ही अगले माह में निर्माण शुरू कराने का पूरा प्रयास है।