जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन परीक्षा छूटने के दौरान रेलवे रोड पर भीषण जाम लगा। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए पुलिस तैनाती की गई थी। एक साथ परीक्षा छूटने के कारण जाम के हालात बनने थे। एसडीएम लवी त्रिपाठी, सीओ स्तुति सिंह और एसएचओ प्रभाकर कैन्तुरा पुलिस फोर्स के साथ परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे।
पुलिस भर्ती परीक्षा की 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होनी है। इसके लिए पिलखुवा स्थित चंडी विद्यायल, मारवाड़ और सर्वोदय इंटर कॉलेज सेंटर बनाए गए है। मारवाड़ और सर्वोदय इंटर कॉलेज रेलवे रोड पर स्थित है। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शुक्रवार को पहले दिन दोनों पालियों की पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। हुई। परीक्षा छूटने के दौरान रेलवे रोड पर भीषण जाम लगा।
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि परीक्षा छूटने के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए पुलिस तैनाती की गई थी। एक साथ परीक्षा छूटने के कारण कुछ देर के लिए जाम के हालात बनने थे।