जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली क्षेत्र के गांव सरुरपुर में युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई। अफरातफरी में बेहोशी की हालत में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर हालत में उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी जर्राह ने तहरीर दी है। जिसने बताया कि 19 अगस्त की शाम को उसका बेटा अलीम किसी काम से घर से बाहर गया था। जो काफी देर तक भी घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान गांव की महिला ने बताया कि अलीम रस्सी से बंधा हुआ बेहोश पड़ा है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गया। जहां से तुरंत ही उसने अलीम को गढ़ सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। सीएचसी में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वहां से युवक की गंभीर दशा को देखकर मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
पीड़ित का कहना है कि कुछ समय पहले अलीम ने गांव के ही युवकों के खिलाफ पिटाई और गाली- गलौज को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें समझौता न करने पर आरोपी पक्ष ने घटना को अंजाम दिया है।सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।