हापुड़ की ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्री ज्वलनशील पदार्थों के साथ यात्रा नहीं कर सकेंगे। बुधवार को आरपीएफ ने ट्रेनों के पेंट्रीकार में ज्वलनशील पदार्थों की जांच के लिए अभियान चलाया, हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
देशभर में ट्रेनों में होने वाली आग की दुर्घटनाओं के मद्देनजर यात्रियों से अपील की गई है कि वे ट्रेनों में ज्वलनशील सामग्री न ले जाएं। रक्षाबंधन के बाद लोग अपने व्यवसाय, नौकरी पर लौट रहे हैं, जिससे ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है। घर से दूर जाते समय यात्री ज्वलनशील पदार्थों के साथ ट्रेनों में यात्रा करते हैं, जबकि रेलवे ने आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे पदार्थों के साथ यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा है। आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है, वहीं ट्रेनों में अभियान चलाकर सामान की जांच की जा रही है।
बुधवार को आरपीएफ ने संगम एक्सप्रेस व नौचंदी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में ज्वलनशील पदार्थ, गैस सिलिंडर व अग्निश्मन यंत्रों की जांच की। आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव का कहना है कि समय-समय पर जांच अभियान चलाया जाता है और यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है। जांच के दौरान अग्निश्मन यंत्र दुरुस्त मिले, साथ ही किसी भी यात्री के पास ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला।