हापुड़ जिले में हो रहे 50 लाख से अधिक व 50 लाख से कम लागत के निर्माण कार्य की मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड में खराब ग्रेड प्राप्त करने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताई, साथ ही सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने बैठक में कई विभाग की प्रगति खराब होने पर नाराजगी जाहिर की। जिन विभागों की रैंक सी, डी, ई की श्रेणी में है। उनके लिए विशेष निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर फिडिंग का कार्य सही प्रकार से किया जाए, जिससे जनपद की रैंक प्रभावित न हो। उन्हें सुधार के लिए आवश्यक दिश-निर्देश जारी किए हैं।
जिला अर्थ और संख्याधिकारी ने बताया कि 50 लाख से अधिक की कुल 49 परियोजना हैं। राजकीय महिला महाविद्यालय धौलना, गो संरक्षण केंद्र धौलना, गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट का निर्माण, आईआईटी बड़ौदा की समीक्षा के दौरान आईआईटी बड़ौदा को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
50 लाख से कम धनराशि वाली परियोजनाओं में बाल विकास परियोजना कार्यालय गढ़मुक्तेस्वर, प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय इंटर कालेज व अन्य योजनाओं की समीक्षा की। सीडीओ ने कहा कि सभी अधिकारी मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्य को समय से पूरा करें। बैठक में सीएमओ डॉ. कुमार त्यागी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आरती मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर आदि उपस्थित रहे।