जनपद हापुड़ के सिंभावली में कोलकाता की महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। जूनियर महिला डाक्टर की हत्या
व दुष्कर्म मामले के विरोध को लेकर लोगो ने कैंडल मार्च निकाला। गांव हिम्मतपुर में ग्रामीणो ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
मंगलवार की रात कैंडल मार्च के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी और हत्या बेहद शर्मनाक घटना है। जिसके विरोध में गांव के मुख्य रास्तों पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही होनी चाहिए। ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो। कैंडल मार्च में शामिल सभी लोगों ने महिला चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।