जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के आंबेडकर चौपला के निकट गुरुद्वारा परिसर में बनी विवादित दुकान की मरम्मत कार्य को लेकर सिख समाज के लोगों आक्रोशित है। जिन्होंने निर्माण कार्य को रुकवाने और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सचिव गुरुमुख सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा परिसर में एक दुकान बनी हुई है। जो काफी समय से विवादित है। जिस कारण मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद भी कुछ लोग दुकान में मरम्मत और निर्माण कार्य करा रहे हैं। जबकि न्यायालय से यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश हैं। जब आरोपी को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने धमकी भी दी। जिसे लेकर सिख समाज के लोगो में रोष हैं।
गुरुमुख सिंह ने निर्माण कार्य को रुकवाने और की मांग की है। इसके अलावा एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गुरुद्वारे के बाहर फैले अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है। सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।