उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए हापुड़ जिले में कुल नौ केंद्र परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त को होगी। बुधवार को अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। वहीं, अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।
आभूषण, घड़ी, चाबी, पर्स, कैप आदि लेकर केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मजिस्ट्रेट और अधिकारियों ने निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं को परखा। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी, साथ ही पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए जिले में 9 केंद्र बनाए हैं, इन पर 23 अगस्त से दो पालियों में परीक्षाएं शुरू होंगी। हर पाली में 4104 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं।
सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्र लैस किए गए हैं। कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरों के जरिए पल-पल की निगरानी करेंगे। नकलविहीन व शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों ने केंद्रों का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया है। केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा सहायक भी नियुक्त किए गए हैं। प्रथम पाली सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा शाम तीन से पांच बजे तक चलेगी। केंद्रों पर परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी।
डीआईओएस डॉ. विनीता- ने बताया की जिले के नो केंद्रों पर होने वाली यूपी पुलिस सिपाही भर्ती नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी। सभी तैयारियां पूरी हैं, अभ्यर्थी दिशा निर्देश पढ़कर आएं। प्रतिबंधित चीजों को केंद्र के अंदर न लाया जाए।