हापुड़ में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जातियों के उपवर्गीकरण आरक्षण संबंधित आदेश को लेकर बसपा समेत विभिन्न संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के अफसर सतर्क हो गए हैं। स्थिति से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
भारत बंद का 21 अगस्त को आह्वान किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष एके कदर्म ने लोगों से आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को लोग मेरठ तिराहे पर एकत्र होंगे। एकत्र होकर जुलूस के रूप में शांतिपूर्वक लोग पैदल ही कलक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे l
एसपी ज्ञानंजय सिंह- ने बताया की भारत बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिले के नौ जोन में बांटकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी दलों से शांतिपूर्वक आंदोलन के लिए चर्चा हुई है। लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।