हापुड़ के मौसम में बदलाव के चलते लगातार आंखों में खुजली, जलन, लालपन समेत सूजन के साथ दर्द से मरीज परेशान हैं। आंख में संक्रमण की शिकायत को लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। कुछ मरीजों में आई फ्लू के लक्षण भी पाए जा रहे हैं। सरकारी अस्तपाल के साथ ही निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भरमार हैं।
उमसभरी गर्मी ने आंखों की समस्या बढ़ा दी है। कोई आंखों के लाल होने तो कोई खुजली, चुभन और जलन से बेहाल है। इसके चलते सीएचसी के नेत्र विभाग में रोगियों की संख्या बढ़ गई है। पिछले दो दिन से सीएची की ओपीडी में रोजाना 70 से 80 मरीज इस आंखों से संबंधित परेशानी लेकर पहुंच रहे हैं। आंख से संबंधित शिकायत लेकर पहुंच रहे कुछ मरीजों में आई फ्लू के लक्षण भी पाए जा रहे हैं।
मौसम में बदलाव और लगातार मोबाइल का प्रयोग भी आंखों को बीमार बना है। इससे किसी की आंखों की रोशनी कम हो रही हैं तो कोई सिर दर्द की समस्या से परेशान हो रहा है। इसके अलावा आंखों में सूखेपन की दिक्कत भी हो रही है। सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में आंख संबंधी समस्या से परेशान मरीज पहुंच रहे हैं। जहां चिकित्सक उन्हें दवाई के साथ बचाव के भी सुझाव दे रहे हैं।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है कि मौसम में बदलाव और मोबाइल, टीवी का अधिक प्रयोग करने के कारण आंखों में समस्या बढ़ रही है। आंखों को सुरक्षित रखने के लिए धूल-मिट्टी से बचें और चश्में का प्रयोग करें। इसके साथ ही मोबाइल का प्रयोग भी सीमित करें। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. विनोद त्यागी ने बताया कि मौसम में बदलाव बारिश और इसके बाद तेज धूप से भी इस प्रकार की परेशानी बढ़ रही है।