हापुड़ के पिलखुवा छिजारसी टोल प्लाजा के पास हाईवे-9 पर करीब दो घंटे तक वाहनों का भीषण जाम लग गया। रक्षाबंधन पर्व पर वाहनों का लोड बढ़ने और हाईवे एवं उसकी सर्विस रोड पर मालवाहक वाहनों के कतार लगाकर खड़े होने के कारण जाम लगा। पुलिस एवं टोल कर्मियों को कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया।
सावन के अंतिम सोमवार को हाईवे पर शिव भक्तों का पवित्र गगांजल लेकर आवागमन करने के चलते पुलिस ने शनिवार शाम से सोमवार दोपहर तक गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहनों को टोल प्लाजा से पहले यू टर्न पर रोका था। जिसके चलते चालकों ने वाहनों को हाईवे एवं उसकी सर्विस रोड पर खड़ा दिया। सोमवार दोपहर बाद खड़े वाहनों को एक साथ छोडने एवं रक्षाबंधन पर्व के चलते हाईवे पर वाहनों को लोड बढ़ने के कारण भीषण जाम लग गया। टोल प्लाजा के पास हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। करीब दो से तीन किलोमीटर तक जाम लगा रहा। जिसके कारण राहगीरों और चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया।
टोल प्लाजा के प्रबंधक अजीत चौधरी ने बताया कि हाईवे पर खड़े मालवाहक वाहनों के एक साथ छूटने एवं रक्षाबंधन से हाईवे पर वाहनों का लोड बढ़ने से जाम लगा गया है। पुलिस की मदद से जाम शीघ्र खुलवा।