जनपद हापुड़ के पिलखुवा में मुकीमपुर गांव के जंगल में भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 38 लाख रुपये की लागत से एमआरएफ सेंटर का निर्माण होना है। जल्द ही यह सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा।
मुकीमपुर गांव के जंगल में स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के पास मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसके निर्माण का कार्य नगर पालिका परिषद के लिए चुनौती पूर्ण बना था। पालिका इससे पहले तीन जगह सेंटर के निर्माण का कार्य शुरू कराया लेकिन, लोगों के विरोध के चलते बीच में ही निर्माण कार्य रोकना पड़ा।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पिलखुवा इंद्रपाल सिंह ने बतायाकि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के पास पालिका पड़ी भूमि पर एमआरएफ सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है।