हापुड़ में रक्षाबंधन पर वाहनों का दबाव इतना बढ़ा कि शहर की सभी सड़कें जाम हो गईं। सुबह से शाम तक जाम लगा रहा। वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग गईं और वाहन सवार घंटों जाम से जूझते रहे। मेरठ रोड फ्लाईओवर पर बस खराब होने से घंटों यात्री भयंकर जाम से जूझते रहे। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मी असहाय नजर आए।
रक्षाबंधन के कारण सोमवार को सुबह से ही भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने के लिए बहनें घरों से निकल पड़ीं। सुबह थोड़ी स्थिति ठीक थी लेकिन, इसके बाद हालात बिगड़ने शुरू हो गए। सुबह 11 बजे से देर शाम तक शहर की सभी सड़कों पर वाहन जाम मे फंसे रहे।
तहसील चौपला, मेरठ तिराहा, बुलंदशहर रोड, दिल्ली रोड पर वाहनों के पहिए थम गए। लोगों के निजी वाहनों के साथ रोडवेज बसों व अन्य यात्री वाहनों का भी दबाव बढ़ जाने से यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई, सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। बहनें बसों को छोड़कर पैदल जाम को पार करतीं नजर आईं। जाम के कारण वाहन चालकों में एक दूसरे से पहले निकलने की होड़ लगी रही, जिससे स्थिति ओर खराब हो गई।
सीओ यातायात जितेंद्र शर्मा- ने बताया की रक्षाबंधन के कारण सड़कों पर भीड़ बढ़ जाने से जाम की स्थिति रहती है। हालांकि लोगों को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए यातायात पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर यातायात व्यवस्था सुचारु कराई।