जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में लोगों से ठगी करने वाले एक विदेशी नागरिक समेत पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी धोखाधड़ी लोगो के खातों से नकदी (ट्रांजक्शन) की निकासी कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सिम, बैंक पासबुक, चेक और नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि दो दिन पहले गांव रतूपुरा निवासी किसान इस्तकार से चार लोगों ने धोखाधड़ी कर दस हजार रुपये की ट्रांजक्शन अपने खाते में करा ली थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बक्सर नहर रेग्युलेटर के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जिन्होंने अपने नाम जाकिर हुसैन निवासी गांव सिरहामा थाना विजवाड़ा जनपद अनंतनाग, मयासर भट्ट निवासी चपूरा थाना पुलवामा कश्मीर, रवि कुमार गुप्ता निवासी रोहिणी दिल्ली, सानम लामा निवासी गांव हायरमारा थाना बद्रीबांस मोहतरी नेपाल जो वर्तमान में दिल्ली रोहिणी में रह रहा है, बताए हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 सिमकार्ड, बैंक की पास बुक, दो चेक, 2290 रुपये की नकदी बरामद की है।
आरोपियों से पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि आरोपी गांवों में पहुंचकर लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी से बैक खाते में नकदी को ट्रांजक्शन करने का काम करते हैं। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।