जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा में गुरुवार को तालाब में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए तालाब का पानी निकालना शुरू कर दिया लेकिन रात तक वन विभाग की टीम को कामयाबी नहीं मिल पाई थी।
जानकारी के अनुसार जीतपाल सिंह उर्फ जीतू का तालाब के पास मकान है। जीतू ने बताया कि उसकी बेटियां तालाब के पास खेलती हैं। गुरुवार दोपहर को तालाब में मगरमच्छ देखा। सूचना मिलने के बाद मगरमच्छ से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ को देखने के लिए तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए तालाब का पानी कम करना शुरू कर दिया था। रात नौ बजे तक टीम तालाब का पानी बाहर निकालने में लगी रही थी।
ग्रामीणों के अनुसार देर रात मगरमच्छ सड़क पार कर दूसरे तालाब में पहुंच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ किसी को भी अपना शिकार बना सकता है। करीब पांच से छह फीट बड़ा मगरमच्छ है। मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत बानी हुई है। जिला वन अधिकारी मुकेश खण्डवाल ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए टीम लगी है। तालाब का पानी कम किया जा रहा है। जल्द ही मगरमच्छ को पकड़कर उचित स्थान पर छोड़ा जाएगा।