हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौपला पर कांग्रेस के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम स्थल के बाहर एक कार खड़ी थी, जिसका यातायात पुलिसकर्मी ने चालान कर दिया। जिसको लेकर नोकझोंक हो गई। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। किसी तरह मामले को शांत कराया गया।
अतरपुरा चौपला स्थित पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान मूर्ति के पास खड़ी एक कार का यातायात पुलिस कर्मियों ने चालान कर दिया। इसको लेकर कांग्रेसियों में रोष व्याप्त हो गया। कांग्रेसियों और यातायात पुलिसकर्मी से जमकर नोकझोंक भी हुई।
सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हुआ। कांग्रेसियों ने कार का चालान करने पर आपत्ति जताई। वहीं, यातायात पुलिसकर्मियों का कहना था कि सड़क पर कार खड़ी होने के कारण यातायात बाधित हो रहा था। किसी तरह मामला शांत हो सका।