हापुड़ गढ़ रोड पर रहने वाले घुमंतू समाज के लोगों ने एक महीने से बिजली न मिलने का आरोप लगाते हुए मेरठ रोड आवास विकास स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को हटाया, अधीक्षण अभियंता ने लाइफ लाइन श्रेणी में कनेक्शन दिलाने का आश्वासन दिया।
घुमंतू समाज के लोगों ने बताया कि गढ़ रोड पर उनके 20 परिवार रहते हैं। लोहे के औजार बनाने का कार्य करके परिवार का पालन पोषण होता है। सुविधा के नाम पर उन्हें न तो बिजली की सप्लाई और न ही पानी की आपूर्ति मिलती है। जिससे उन्हें उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। भीषण गर्मी से तिलमिलाए लोगों का बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने मेरठ रोड आवास विकास में सड़क पर जाम लगा दिया।
वाहन चालकों से भी महिलाओं की नोकझोंक हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, उन्होंने महिलाओं को समझाकर शांत किया। इसके बाद महिलाओं ने एसई कार्यालय पर हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं ने बताया कि उनके घरों पर पहले मीटर भी लगाए गए थे। लेकिन 50 हजार से अधिक का बिल बताकर उनकी सप्लाई काट दी गई।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि लाइफ लाइन श्रेणी में उन्हें कनेक्शन दिया जा सकता है। इसमें महीने का फिक्स चार्ज सिर्फ 50 रुपये लगता है और 100 यूनिट तक प्रति यूनिट करीब तीन रुपये का खर्च आता है। इस पर महिलाओं ने कनेक्शन लेने की इच्छा जतायी।