हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में ससुराल पक्ष के लोगों ने कमरे का दरवाजा बंद कर महिला को जमकर पीटा। महिला के गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर उसे जान से मारने का प्रयास भी किया। महिला की तहरीर पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मोहल्ला निवासी मीनाक्षी ने बताया कि उसका पति अभिनव उर्फ अंकित आए दिन शराब पीकर उसकी पिटाई करता रहता है। उसकी सास ब्रजेश, देवर अंशुल, मामा सुनील व अनिल भी उसके पति का साथ देते है। एक अगस्त को सभी ने कमरे में बंद कर उसे जमकर पीटा। इतना ही नहीं आरोपी देवर अंशुल व सास ब्रजेश ने गले में दुपट्टा डाल गला घोटकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। इसके बाद हाथ पैर बांध कर उसे कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह उसने ने अपनी जान बचाकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पति समेत छह लोगों पर पिटाई कर घायल करने व गला घोंट कर जान से मारने के प्रयास की धारा 115(2), 352, 351(2) व 85 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।