हापुड़। कोरोना महामारी से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिले के सात अस्पतालों में मॉकड्रिल होगी।
इसमें महीनों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर व अन्य जीवनरक्षक उपकरणों को चलाकर देखा जाएगा। अपर निदेशक स्वास्थ्य तैयारियां का जायजा लेंगे।
स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में सात अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराई जायेगी। ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास होगा।
चीन एवं अन्य देशों में कोरोना महामारी बढ़ रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए शासन अलर्ट है। शासन ने अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने के आदेश दिए हैं। आज मंगलवार को अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी। जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सात अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने का निर्णय लिया गया है।
जिला अस्पताल, सीएचसी हापुड़, सिखैड़ा सिंभावली, पिलखुवा, धौलाना और सपनावत में मॉक ड्रिल होगी। ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास होगा। सीएमओ, एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ की देखरेख में मॉक ड्रिल कराई जायेगी।
सीएमओ- डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि कोरोना को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को मॉकड्रिल में ट्रायल भी हो जाएगा। मरीजों को आवश्यक इलाज अस्पतालों में मिल सकेगा। वार्ड में बेड तक ऑक्सीजन की पाइपलाइन हैं, वेंटिलेटर की भी व्यवस्था सुचारू है।