जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सेहल निवासी व्यक्ति ने बुधवार को एसडीएम साक्षी शर्मा को शिकायती पत्र दिया। उनका कहना है कि घर के निकट सरकारी भूमि पर गंदगी से उठने वाली बदबू से उसकी पुत्रवधू घर छोडकर अपने मायके चली गई है और अब आने के लिए तैयार नहीं है।
पीड़ित ने बताया कि उसका घर दो ग्राम पंचायत के बार्डर पर है। वहां पर ग्राम पंचायत सफाई के बाद पूरे गांव का कूड़ा सरकारी भूमि पर डाला जा रहा है।उस गंदगी के कारण हर समय आसपास के क्षेत्र में बदबू रहती है। आसपास के लोग इसके काफी परेशान हैं। बारिश में तो दुर्गंध से बुरा हाल रहता है। कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ।
जिस कारण समस्या बढ़ी जा रही हैं। गंदगी और दुर्गंध के कारण परेशान होकर कुछ दिन पहले उसकी बेटे की बहू छोडकर चली गई और अब ससुराल आने के लिए मना कर रही है। एसडीएम ने संबंधित गांव के लेखपाल को आदेशित कर ग्राम पंचायत अधिकारियों से सहयोग लेकर समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया है।