जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी ने पालिका ईओ समेत सफाई निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पालिका अध्यक्ष का कहना है कि यदि ईओ नगर के नालों की सफाई का टेंडर निरस्त नहीं करतीं, तो शायद नाले में गिरने से राजीव नगर निवासी मासूम शिवा की जान नहीं जाती। वहीं सफाई निरीक्षक पर भी पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। जिन्होंने प्रमुख सचिव को भी शिकायती पत्र भेजा है। पालिका चेयरमैन द्वारा लगाए गए आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी ने पालिका ईओ मुक्ता सिंह और सफाई निरीक्षक सुभाष चंद पर आरोप लगाए है कि शहर के विकास में दोनों ही अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों ने डेढ़ लाख की ट्ऑली को साढ़े चार लाख में खरीद कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।
चेयरमैन का कहना है कि पालिका द्वारा बरसात से पहले नगर के नालों की सफाई का टेंडर जारी किया गया था, लेकिन ईओ ने बिना कोई परामर्श लिए टेंडर निरस्त कर दिया। जिसका दुष्परिणाम भी सामने आया। लापरवाही के कारण नालों की सफाई न होने से तेज बारिश के दौरान राजीव नगर में ढाई माह के बच्चा शिवा नाले में डूब गया था। शिवा को जमीन खा गई या आसमान निगल गया। उसकी इस बात का अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था। जिसका शव आज तक भी बरामद नहीं हो सका है।
सफाई निरीक्षक सुभाष सिंह- का कहना है की उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। शासन स्तर से ही उनकी तैनाती गढ़ नगरपालिका में की गई है। वह अपने पद से संबंधित सभी काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं।
ईओ पालिका मुक्ता सिंह- का कहना है की पालिका क्षेत्र के विकास और अन्य व्यवस्थाओं के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। चेयरमैन स्तर से ही सहयोग नहीं मिल पा रहा। नालों की सफाई का टेंडर तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया था। वहीं बच्चे को तलाश कराने का भी पूरा प्रयास कराया गया था। उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।