हापुड़ में यूपी इन्वेस्टर्स समिट में नए उद्योग लगाने के प्रस्ताव धरातल पर उतरने लगे हैं। उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कर 11,304 करोड़ से लगने वाले 138 नए उद्योगों के लिए रास्ता साफ किया गया है। इन उद्योगों के लिए जमीनों का शिलान्यास पिछले एक से डेढ़ माह के बीच हुआ है। इससे पहले तक इन नए उद्योगों को लगाने के लिए उद्यमियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। अब नए उद्योग लगने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
मार्च 2025 तक सभी फैक्टरियों को संचालित कराना लक्ष्य है। समिट में आए प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में सबसे अधिक परेशानी भूमि को लेकर है। उद्यमियों के पास जिस स्थान पर भूमि है, वह वर्तमान में दस्तावज में कृषि में दर्ज है। ऐसे में उद्यमियों को लंबे समय से भूमि का परिवर्तन कराने में समय लगा है। यही कारण था कि समिट को करीब एक साल बीतने के बाद अभी तक कुल 30 उद्योग ही शुरू हो सके हैं।
जबकि, लंबे इंतजार के बाद कई विभागों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र मिलने के बाद अब 138 नए उद्योगों के लिए शिलान्यास हुए हैं। इन उद्योगों का शिलान्यास स्वयं उद्यमियों ने ही कर भी लिया है। वर्तमान में इन प्रोजेक्टों को लेकर निर्माण चल रहा है। जिनका निर्माण मार्च 2025 तक हर हाल में पूरा कराकर फैक्टरियों को शुरू करने की तैयारी है। अब नए उद्योग लगने से 44251 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह- ने बताया की 30 उद्योग स्थापित होने के साथ ही 13.8 नए उद्योगों के लिए शिलान्यास हो चुके हैं। इन उद्योगों के लगने से करीब 45 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे।