हापुड़ मे रक्षाबंधन पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। कटिहार स्पेशल ट्रेन व न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ने से रेलयात्रियों को राहत मिलेगी।
रक्षाबंधन के त्योहार कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। अधिकांश ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल होने के कारण यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। त्योहार स्पेशल ट्रेन का भी हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है।
ऐसे में रेलवे ने न्यू तिनसुकिया से भगत की कोठी जाने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 अगस्त व भगत की कोठी से न्यू तिनसुकिया जाने वाली स्पेशल ट्रेन का 23 अगस्त को एक फेरा बढ़ा दिया है। वहीं कटिहार से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरे 22 अगस्त से 12 सितंबर तक चार फेरे बढ़ाए गए हैं। अमृतसर से कटिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन के 24 अगस्त से 14 सितंबर तक चार फेरे बढ़ाए गए हैं। जिससे लोगों को अपने घर जाने में किसी भी तरह की दिक्क्त नहीं होगी।
दोनों स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ने से रक्षाबंधन पर घर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि यात्रियों को राहत दिलाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।