हापुड़ में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद पुलिस द्वारा पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस ने जीआरपी व आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन व संदिग्ध यात्रियों की जांच की। इतना ही नहीं पुलिस ने देर रात तक होटल, रेस्तरां व गाड़ियों की सघन जांच की।
आजादी महोत्सव की पूर्व संध्या पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग की। इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित शहर के तमाम संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग की गई। स्वतंत्रता दिवस पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने के लिए हापुड़ पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस बल ने क्षेत्र के होटल-रेस्तरां के साथ ही प्रमुख जगहों पर जांच की। वाहनों की जांच से लेकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ और उनके बैग आदि की भी तलाश भी ली गई।
एसपी ज्ञानंजय सिंह के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने बाजारों में दुकानदारों और अन्य लोगों को सतर्क रहने व संदिग्ध वस्तुओं को हाथ न लगाने की हिदायत भी दी। रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस ने सघन चेकिंग की। एसपी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।