हापुड़ में चीन के मांझे की बिक्री की सूचना पर मंगलवार को एसडीएम सदर ने 10 से अधिक दुकानों पर छापा मारा। कार्यवाही से पतंग विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। हालांकि वहीं, कांग्रेसियों ने भी मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है।
चीनी मांझे से पतंगबाजी के कारण लोगों की जान पर बन आती है। रक्षाबंधन पर्व पर होने वाली पतंगबाजी को लेकर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर एसडीएम ने छापामार कार्यवाही की। एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव ने मेरठ गेट व गढ़ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र, गोल मार्केट, तगासराय, पुराना बाजार सहित कई इलाकों में दोपहर को छापा मारा। इस दौरान मांझे की जांच भी की गई, लेकिन चीन का मांझा प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि चीनी मांझा बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि टीम बनाकर जांच करते रहें। ताकि किसी के साथ मांझे के कारण कोई हादसा न हो। कुछ जगहों पर मांझा छुपाने की बात भी सामने आई है। इसको लेकर भी कार्यवाही कर रहे हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के पदाधिकारियों ने एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए चीन के मांझे की बिक्री रोकने के लिए ज्ञापन दिया। इस दौरान नरेश भाटी, देवेंद्र कुमार जाटव, विकास त्यागी, रघुबीर सिंह गौतम, यशपाल सिंह ढिलोर, जस्सा सिंह, सुखपाल गौतम, सुरेंद्र सिंह, सविता गौतम, गुलफाम कुरैशी, अब्दुल कलाम, धर्मेंद्र कश्यप, अजब सिंह, मदन सिंह जाटव आदि मौजूद रहे।